Gaurav Jindal
Punjab, India
गुरुदेव प्रणाम
आपसे 2014 में अगस्त में बात हुई थी तब में बहुत संकट में था तब असपने तारा प्रतिनग्रा कवच व लक्ष्मी सूक्त मेरे लिये किया था व मुझे शांति प्राप्त हुई थी फिर आप से में समय समय पर बात करता रहा जिस से आप ने एक बार आदित्य हृदय दीक्षा व एक बार नारायण दीक्षा प्रदान की थी
जिस से कोर्ट मेस में विजयी हुआ था।
आप के साथ जोधपुर यात्रा में आप के चमत्कार देखे जो बालक हमेशा रोटा रहता था वह पहली बार चेन की नींद सोया तब उसकी माता ने कहा था कि जब से इसने जन्म लिया है यह तब से बेचैन है व हम सभ परेशान है वो खुद बता रही थी कि वो शिरडी भी जा चुकी है व वह अमृतसर से वापस आ रहे थे तब आप ने उस विवस माता को काली बीज मंत्र की दीक्षा दी कि जिस से उसका बालक पर जो कुछ भी है वह परेशान नही करेगा।तब वो माता जोधपुर पर विदा होते हुए कितनी भावुक हो गयी थी मैन देखा था।
गुरु पूजा में कहते है अब सौंप दिया इस जीवन का सभ भर तुम्हारे हाथों में इसलिये आप यह दीक्षाएं मुझे प्रदान कीजिये।